अटरू: अटरू में आयोजित 14 वर्षीय छात्रा वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में कोहनी की टीम ने बाजी मारी
Atru, Baran | Sep 16, 2025 14 वर्ष छात्रा वर्ग जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में कोहनी ने मारी बाजी अटरू- जिला स्तरीय 14 वर्ष फुटबॉल एवं वॉलीबॉल छात्र एवं छात्रा प्रतियोगिता में कड़े मुकाबले में छात्रा वर्ग फुटबॉल फाइनल मैच में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोहनी ने न्यू सुभाष बाल विद्या मन्दिर अटरू को 1-0 से हराया।क्रीड़ा प्रतियोगिता संयोजक सत्य प्रकाश पारेता एवं राजेंद्र शर्मा रहे।