शनिवार को खेरागढ़ पुलिस ने सरकारी चावल से भरी एक मैक्स को पकड़ा जिसे पुलिस थाने ले गई जिसकी जानकारी पुलिस ने आपूर्ति विभाग को दी सूचना पर आपूर्ति विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई जांच में मैक्स में लदा चावल सरकारी राशन का पाया गया जिसके बाद आपूर्ति विभाग की टीम नरेश गोयल की दुकान पर पहुंची जहां से टीम ने कट्टो को लदवा लिया सभी चावल को राशन डीलर के सुपुर्द किया