घरघोड़ा: घरघोड़ा दोहरे हत्याकांड का खुलासा: पुलिस ने छह घंटे में सुलझाई गुत्थी, भतीजा और रिश्ते का मामा निकले कातिल
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कपाटडेरा भेण्ड्रा में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने महज छह घंटे में खुलासा कर दिया। मृतक दंपती गुरबार सिंह राठिया (43) और मनिता राठिया (30) की हत्या उनके ही भतीजे ओमप्रकाश राठिया (32) और रिश्ते के मामा भगलु उर्फ ओमप्रकाश राठिया (20) ने पुरानी रंजिश और पैसों के विवाद में की थी।