मवाना: कोतवाली पुलिस ने बिजली विभाग में काम करने वाली महिला से ऑनलाइन ठगे गए ₹36,500 वापस कराए
Mawana, Meerut | Oct 28, 2025 मेरठ की कोतवाली थाना पुलिस ने बिजली विभाग में कलेक्शन का काम करने वाली महिला के खाते से ठगे गए 36500 मंगलवार को वापस कर दिए हैं वहीं पैसे वापस पकड़ महिला खूब खुश्दिल की और पुलिस का धन्यवाद किया महिला ने बताया कि उसके खाते से 36500 की ठगी की गई थी।