बंगाणा: बैरियां अंशिका मर्डर मामले में हत्यारोपी फौजी पति और उसके चाचा को अदालत में पेश किया गया, भेजा न्यायिक हिरासत में
Bangana, Una | Sep 30, 2025 बैरियां में 24 वर्षीय हत्या के आरोप में गिफ्तार फौजी पति प्रवेश व उसके चाचा संजीव का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद मंगलवार ऊना की अदालत में पेश किया। एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान हत्यारोपी ने हत्या की बात को कबूल लिया। उन्होंने बताया कि अदालत ने दोनों को न्याय हिरासत में भेजा है।