जामताड़ा: बोकारो के पूर्व विधायक बिरांची नारायण जामताड़ा पहुंचे, कहा - जीएसटी दर बदलने से 300 से ज्यादा सामान सस्ते हुए
बोकारो के पूर्व विधायक बीरांची नारायण जामताड़ा पहुंचे इस दौरान बुधवार दोपहर 1:00 बजे मीडिया से बात करते हुए कहा कि नया जीएसटी दर से 300 से ज्यादा सामानों के दाम में कमी आई है कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों तथा मिडिल क्लास को जीत का तोहफा दिया है। इससे पूरे देश की जनता काफी खुश है।