केशकाल में रात्रि गश्त के दौरान धान के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्यवाही की है।केशकाल एसडीएम आकांक्षा नायक के निर्देश पर खाद्य विभाग की उड़न दस्ता दल ने शुक्रवार की रात ट्रक में लदे 145 क्विंटल धान और ट्रक को जप्त किया है।मौके पर अनुज्ञा 120 क्विंटल था लेकिन गाड़ी में 145 क्विंटल पाया गया,जप्त धान की कितना 3 लाख 20 हजार रु है।यहां गाड़ी हेम ट्रेडर्स कोंडागांव की है