हजारीबाग महिला थाना परिसर में शनिवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब न्याय की गुहार लेकर पहुंची एक नर्स ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में महिला को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद वह खतरे से बाहर है। पीड़िता ने एमबीबीएस चौथे वर्ष के छात्र पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। शिकायत के बावजूद गिरफ्तारी नहीं होने से वह मानसिक रूप से टूट गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।