वारिसनगर: वारिसनगर से जदयू युवा प्रत्याशी मांजरिक मृणाल के समर्थन में उतरे युवा कार्यकर्ता आलोक कुमार
वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी मांजरिक निर्णाल के समर्थन में युवा कार्यकर्ता ने कहा कि इस बार माननीय पूर्व विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने एक अहम फैसला लेते हुए अपने बड़े पुत्र मृणाल मांजरिक को वारिसनगर का प्रत्याशी बनाए हैं जिनका हमलोग तन मन और दिल से स्वागत करते है।