प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में सोनोग्राफी सेवा ठप, दो साल से लटके ताले, मजबूर मरीजों पर निजी सेंटरों की मार
क्षेत्र के लोगों ने रविवार शाम 5 बजे बताया कि जिला अस्पताल और जननी सुरक्षा केंद्र में लगी करोड़ों की सोनोग्राफी मशीनें दो वर्षों से निष्क्रिय पड़ी हैं। डॉक्टरों की अनुपलब्धता के कारण कक्षों पर ताले झूल रहे हैं। गर्भवती महिलाओं से लेकर गंभीर पेट दर्द वाले मरीज तक निजी सेंटरों पर महंगी जांच कराने को मजबूर हैं, जहां बिना रसीद मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है।