ऊंचाहार में चोर समझकर कुछ लोगों द्वारा युवक की हत्या के मामले में एएसपी ने जारी किया बयान
Raebareli, Raebareli | Oct 6, 2025
6अक्टूबर2025समय 7:40पर ऊंचाहार में कुछ लोगों को द्वारा एक युवक को चोर समझ कर पीटकर हत्या के मामले में जहां पांच लोगों को जेल भेजा गया,वही अन्य अभियुक्तों की शिनाख्त की जा रही है।वही पूरे मामले में एएसपी ने बताया कि जातिगत द्वेष ना फैलाएयर इस मामले में जवाब दही तय करते हुए हल्के के उपनिरीक्षक सहित 3अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया।