परसवाड़ा: जल जीवन मिशन से बदली तस्वीर: परसवाड़ा के ग्राम झिरिया के 232 घरों में पहुँचा शुद्ध नलजल, महिलाओं को मिली राहत
ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या के समाधान के लिए लागू जल जीवन मिशन का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। परसवाड़ा विकासखंड के ग्राम झिरिया में मिशन के तहत 232 घरों में नल से नियमित शुद्ध जल उपलब्ध कराया जा रहा है। जनसंपर्क विभाग ने शुक्रवार को दोपहर करीब 3 बजे बताया कि पहले महिलाओं को दूर से पानी लाना पड़ता था, अब घर-घर नलजल की सुविधा मिलने से परिवर्तन हुआ है।