बरही: सুতरी की उरार नदी में बेखौफ रेत का अवैध उत्खनन, प्रतिबंध के बावजूद रेत माफिया निकाल रहे रेत
Barhi, Katni | Oct 28, 2025 बरही तहसील क्षेत्र के सुतरी के उमरार नदी में नियम को ताक में रखकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। रेप के मन माने खनन से नदी खाई में तब्दील हो चुकी है जिसके प्राकृतिक सुंदरता से छेड़छाड़ की गई है वहीं प्रतिबंध के बावजूद रेत के अवैध उत्खनन से राजस्व को चूना लग रहा है लेकिन पुलिस माइनिं राजस प्रशासन मौधारण किया है जिससे रेत माफियाओं के हौंसले बुलंद है।