जैसलमेर: RLP नेता थान सिंह डोली का बयान, लखा गांव में कहा- मैंने हनुमान बेनीवाल की पाठशाला में पढ़ाई की है
रविवार की दोपहर करीब 4:50 पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होता है वायरल वीडियो में थान सिंह डोली जो की आरएलपी नेता है लखा गांव में बिजली की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से चल रहे धरने पर कहा कि मैंने हनुमान बेनीवाल की पाठशाला में पढ़ाई की है जहां भी पीड़ित को न्याय दिलाने जाते हैं वहां से अपना काम पूरा करके आते हैं। डोली ने कहा कि जब तक न्याय नहीं तब तक