रुद्रप्रयाग: लखनऊ, उत्तर प्रदेश से श्री केदारनाथ धाम आए श्रद्धालु का फोन कस्बा गौरीकुण्ड में हुआ गुम, पुलिस ने खोजकर लौटाया
लखनऊ उत्तर प्रदेश से श्री केदारनाथ धाम आये श्रद्धालु का फोन कस्बा गौरीकुण्ड में कहीं गिर गिया था। जिसे पुलिस ने खोज कर उक्त को लौटाया है। मंगलवार को करीब दो बजे पुलिस ने बताया कि चौकी गौरीकुण्ड में तैनात आरक्षी अर्जुन सिंह को श्रद्धालु के फोन खोने की जानकारी दी। आरक्षी अर्जुन द्वारा श्रद्धालु की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए अथक प्रयासों से फोन को ढूंढा।