किच्छा: उपखंड अधिकारी (एसडीओ) डी.सी. गुरुरानी ने बताया कि किच्छा क्षेत्र में लगभग 19 हजार स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा चुके हैं
जिनमें से उपभोक्ताओं द्वारा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि स्मार्ट मीटरिंग से उपभोक्ताओं को पारदर्शी और सटीक बिलिंग की सुविधा मिले।अवर अभियंताओं ने बताया कि सोलर स्मार्ट मीटरों में कुछ तकनीकी दिक्कतें उपभोक्ताओं द्वारा दर्ज कराई गई हैं।