दिल्ली कैंटोनमेंट: द्वारका: विदेश से लौटे छात्रों के सर्टिफिकेट दो साल से अटके, भविष्य संकट में, छात्रों का प्रदर्शन
विदेश से मेडिकल और प्रोफेशनल कोर्स पूरा करके भारत लौटे सैकड़ों छात्र पिछले दो साल से अपने सर्टिफिकेट के लिए दर-दर भटक रहे हैं। कार्यालयों के अनगिनत चक्कर लगाने के बाद भी कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा। इसे के चलते द्वारका स्थित नेशनल मेडिकल काउंसिल की बिल्डिंग के बाहर आज कई राज्यों से आए छात्रों ने प्रदर्शन किया।