पुलिस आयुक्त आगरा के निर्देशन में मिशन शक्ति के तहत महाराजा अग्रसेन भवन में P.O.S.H. Act व विशाखा गाइडलाइंस पर एकदिवसीय कार्यशाला हुई। डॉ. स्वाति द्विवेदी ने कार्यस्थल पर शारीरिक, मानसिक व यौन उत्पीड़न की पहचान, शिकायत प्रक्रिया और संवेदनशीलता पर प्रशिक्षण दिया। अधिकारियों ने त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया।