लखीमपुर: अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे बाइक सवार मां-बेटे आवारा सांड से टकराए, सड़क हादसे में मां की मौत, बेटा घायल
लखीमपुर खीरी जिले के हैदराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत अल्लीपुर गांव निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी रामसागर अपने पुत्र अमित के साथ बाइक पर सवार होकर बहनोई के भाई के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रही थी। रास्ते में कोटवारा गांव के पास बाइक आवारा सांड से टकरा गई थी। सड़क हादसे में लक्ष्मी देवी की मौत हो गई जबकि अमित गंभीर रूप से घायल है।