कैलिया पुलिस ने खैरी मोड से से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोन दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले जालसाज को गिरफ्तार करते हए रविवार शाम 6 बजे जानकारी दी है, पकडे गए राजस्थान निवासी जालसाज नानूराम कुमावत ने फर्जी बैंक अधिकारी बनकर महिला से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधडी की थी, जिसके कब्जे से फ्रॉड किये गये ₹6,410 व धोखाधडी में प्रयुक्त अन्य माल बरामद किया गया है।