बुहाना: 5 नवंबर को किसान सभा बुहाना में निकालेगी रैली, नहर सहित अन्य मांगों को लेकर सौंपेंगे ज्ञापन
अखिल भारतीय किसान सभा की अगुवाई में 5 नवंबर को कलवा मोड़ से उपखंड कार्यालय तक रैली निकाली जाएगी। किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला ने बताया कि हर सत्याग्रह आंदोलन को मजबूती देने हेतु नहर सहित अन्य मांगों को लेकर रैली के माध्यम से किसान सभा अपना विरोध जताते हुए उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगी।