माण्डलगढ़: आकोला बनास नदी के बजरी ठेकेदार की मनमानी को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण जयपुर में हनुमान बेनीवाल से मिले
आकोला कस्बे के निकट बहने वाली बनास नदी में लीज धारक ठेकेदार द्वारा बहते हुए बनास नदी के पानी में बजरी दोहन किया जा रहा है। इसके लिए क्षेत्र के चांदगढ़, जीवा का खेडा, होलीरडा ,आकोला,दोवनी रघुनाथपुरा सहित क्षैत्र वासी चल रहे बनास बचाओं आंदोलन कि आगामी रणनीति के लिए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के जयपुर निवास पर आज रविवार शाम करीब सात बजे मिले। बैनीवाल ने ग्रामीण