केतार: केतार में डीलर संघ की बैठक आयोजित की गई
Ketar, Garhwa | Oct 31, 2025 केतार खाद्यान्न गोदाम के समीप डीलर संघ की बैठक हुई. इसमें राशन डीलरों ने अक्टूबर माह के खाद्यान्न नहीं मिलने पर रोष जताया. डीलरों ने कहा कि राशन नहीं मिलने के कारण कार्डधारीयों के द्वारा हम लोगों को राशन के लिये परेशान किया जाता है. डीलरों ने कहा कि मार्च 2024 से सितंबर 2025 तक डीएसडी का पैसा नहीं मिला. निजी पैसे से गाड़ी भाड़ा, लोडिंग, मजदूरी, अनलोडिंग