डॉ. गर्ग ने आरएनएफसीडी के निर्माण एवं लाइनिंग कार्य का किया निरीक्षणहरिजन बस्ती के लोगों के मकानों में कम से कम हो नुकसान-डॉ. गर्गपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सडक किनारे उगी बबूल व करव को हटवाने के दिये निर्देशपूर्व मंत्री व भरतपुर विधायक डॉ सुभाष गर्ग ने भरतपुर दौरे के दूसरे दिन रणजीत नगर की हरिजन बस्ती से गुजर रही आरएनएफसीडी का निरीक्षण किया