भरतपुर: भरतपुर विधायक डॉ सुभाष गर्ग ने आरएफएन सीडी का निर्माण एवं लाइन कार्य का किया निरीक्षण
डॉ. गर्ग ने आरएनएफसीडी के निर्माण एवं लाइनिंग कार्य का किया निरीक्षणहरिजन बस्ती के लोगों के मकानों में कम से कम हो नुकसान-डॉ. गर्गपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सडक किनारे उगी बबूल व करव को हटवाने के दिये निर्देशपूर्व मंत्री व भरतपुर विधायक डॉ सुभाष गर्ग ने भरतपुर दौरे के दूसरे दिन रणजीत नगर की हरिजन बस्ती से गुजर रही आरएनएफसीडी का निरीक्षण किया