केकड़ी: सुधा सागर विद्यालय केकड़ी में फोरसीलिंग गिरने से विद्यार्थी घायल, अभिभावक ने थाने में लापरवाही का मामला दर्ज कराया
Kekri, Ajmer | Nov 7, 2025 सापुंदा रोड स्थित सुधा सागर विद्यालय केकड़ी मे बड़ा हादसा हो गया,जब कक्षा कक्ष की फोरसीलिंग अचानक गिर गई।हादसे में कक्षा 9वीं के छात्र मोहित जोशी सहित कई छात्र घायल हो गए।छात्र के परिजन ने शुक्रवार को दोपहर बाद 2 बजे केकड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद SDM व पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे।और जाँच पड़ताल शुरू की।समय पर सूचना नहीं देने का भी आरोप।