सिरोही: सई बांध पानी डायवर्जन योजना में देरी पर लोढ़ा नाराज, व्यर्थ बहकर गुजरात जा रहे पानी को जवाई में लाने का प्रोजेक्ट अटका
Sirohi, Sirohi | Sep 28, 2025 पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने सई बांध से बेकार बहकर गुजरात जा रहे पानी को जवाई बांध में मोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना की धीमी गति पर गहरी नाराजगी जताई है। रविवार को लोढ़ा ने सुमेरपुर के पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा के साथ सई बांध का दौरा किया और योजना के कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने सरकार पर कार्य के प्रति उदासीनता का आरोप लगाया।