रामपुरा: गांधीसागर डेम में रेत का अवैध उत्खनन करते 3 फाइटर और 2 छोटी नावें ज़ब्त
सोमवार को शाम 6 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार नीमच जिले के गांधीसागर डेम में रेत के अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई की गई। सोमवार को खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम खानखेड़ी और राजपुरा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर अवैध रेत खनन में लगी तीन फाइटर मशीनें और दो छोटी नावें जब्त कर विनष्ट कर दीं। यह कार्रवाई एसडीएम मनासा किरण आंजना, जिला खनिज अधिकारी गज