पैलानी: दीपावली के दृष्टिगत चिल्ला पुलिस ने पटाखों की दुकानों का निरीक्षण किया, सुरक्षा मानकों के पालन के लिए दिए दिशा-निर्देश
Pailani, Banda | Oct 19, 2025 पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में दीपावली के दृष्टिगत थाना चिल्ला पुलिस नें थाना चिल्ला क्षेत्र में पटाखों की दुकानों का निरीक्षण किया है। और सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर दिशा निर्देश दिएं हैं। वही बांदा पुलिस नें आम नागरिकों से दीपावली पर्व को संयम सजगता एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाने की अपील की है।