महेशपुर बीडीओ कार्यालय में एलडीएम पाकुड़ अमित कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमेटी (BLBC) की बैठक मंगलवार चार बजे सम्पन्न हुई। बैठक में वार्षिक ऋण योजना 2025-26 की प्रगति, किसानों को केसीसी ऋण से संतृप्त करने की स्थिति, PMSBYE, PMJJBY व एपीवाई की समीक्षा की गई। साथ ही एनआरएलएम समूहों के वित्तपोषण एवं RCTI की कार्यप्रगति पर भी चर्चा की ।