सरस्वती विहार: कुख्यात 'मामू' गिरोह का सरगना गिरफ्तार, कई राज्यों में मचाया था आतंक
दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने देशभर में बैंक डकैतियों के लिए कुख्यात ‘मामू गिरोह’ के सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बदायूं (उत्तर प्रदेश) निवासी कमरुल उर्फ मामू के रूप में हुई है, जो लंबे समय से फरार था और कर्नाटक व महाराष्ट्र में कई मामलों में वांछित था।