देवास नगर: देवास से सागर जा रहा ₹16 लाख का कुकिंग ऑयल से भरा ट्रक गायब, ड्राइवर और क्लीनर फरार
16 लाख रुपये का कुकिंग आइल भरकर देवास से सागर के लिऐ निकला था ट्रक, रास्ते में खड़ा कर माल उड़ा ले गए ड्राइवर और क्लीनर,औद्योगिक थाना क्षेत्र का मामला   देवास। देवास के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक तेल कंपनी से 16 लाख रुपये से अधिक कीमत का खाद्य तेल भरकर पिछले दिनों एक ट्रक सागर जिले के गढ़कोटा के लिए रवाना हुआ लेकिन ट्रक वहां नहीं पहुंचा। रास्ते में चालक व उसक