Students Protest In Bajaj International School, Saharanpur.<nis:link nis:type=tag nis:id=study nis:value=study nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=protest nis:value=protest nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=studentprotest nis:value=studentprotest nis:enabled=true nis:link/>
बजाज इंटरनेशनल स्कूल के तीन शिक्षकों ने एक साथ स्कूल छोड़ दिया, जिसके बाद एक और शिक्षक स्कूल छोड़कर चले गये, जिससे छात्रों में आक्रोश फैल गया. छात्रों ने उन चार शिक्षकों के लिए हड़ताल की और बजाज इंटरनेशनल को चेतावनी दी कि वे बहुत अच्छे शिक्षक और बजाज इंटरनेशनल स्कूल के स्तंभ थे और प्रबंधन से उनके स्कूल छोड़ने का कारण पूछा। छात्र परीक्षा छोड़कर चले गए। छात्रों की शिकायत है कि उन्हें स्कूल में वो सुविधाएं नहीं दी जातीं जिसके वो हकदार हैं. वे बहुत अधिक शुल्क लेते हैं और आवश्यक सुविधाएं नहीं देते हैं। न पानी की व्यवस्था है, न पंखे सुचारू रूप से चलते हैं और दिसंबर तक फीस की मांग की जा रही है. साइट पर सीबीएसई फीस की भी जानकारी दी गई है, बजाज इंटरनेशनल स्कूल सीबीएसई से ज्यादा फीस लेते हैं। यह स्कूल सहारनपुर के शारदा नगर मे स्थित है। इस विडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।