मानिकपुर: सरैया से गौरिया जा रहे तीन बाइक सवार हनुवा में दुर्घटना ग्रस्त, पुलिस ने CHC से जिला अस्पताल करवाया रेफर
गुरुवार शाम 4 बजे जब औरंगाबाद से नौकरी से छुट्टी लेकर दो भाई श्री देव और सुमित् पुत्रगण श्री गणेश नि0गौरिया अपने गांव जाने के लिए ट्रेन के सहारे पहले मानिकपुर पहुंचे और मानिकपुर से बस के सहारे सरैया पहुंचे थे,जिन्हें लेने के लिए उनके पिता श्री गणेश बाइक लेकर सरैया गांव पहुचे पर बड़ा भाई बाइक चलाने की जिद कर स्वम बाइक चलाकर पिता और छोटे भाई सुमित के साथ ग