घाटमपुर: घाटमपुर कस्बे में ई-रिक्शा में जेबकतरे ने जेब काटकर निकाले ₹10 हजार, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
घाटमपुर कस्बे में ई-रिक्शा में जेब कतरे ने युवक की जेब काटकर दस हजार रुपये निकाल लिए और फरार हो गया। जब युवक ने अपनी जब से रुपए निकाले पर देखा कि पैंट की जेब कटी हुई है और पैसे गायब है। जिसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पहुंची पुलिस घटना की जाँच पड़ताल में जुटी हुई हैं।