डीग: डीग में सीएनजी पंप पर हंगामा, गाड़ी मालिक ने कर्मचारियों से की मारपीट और बिना भुगतान किए फरार
शहर के कामां गेट स्थित शुभम फ्यूल सेंटर सीएनजी पंप पर शनिवार सुबह मारपीट और हंगामे का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सीएनजी भरवाने को लेकर गाड़ी मालिक और पंप कर्मचारियों के बीच कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि गाड़ी मालिक ने कर्मचारियों के साथ हाथापाई कर दी। यह पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।