कासगंज: नए आपराधिक कानूनों पर जागरूकता अभियान के तहत पुलिस लाइन में मानव श्रृंखला बनाकर किया गया जागरूकता कार्यक्रम
जिले में नये आपराधिक कानूनों (BNS, BNSS, BSA) के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पुलिस लाइन कासगंज में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी प्रणय सिंह और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने रिक्रूट आरक्षियों के साथ मानव श्रृंखला बनाकर आमजन को जागरूक किया। कार्यक्रम में शून्य एफआईआर, ई-एफआईआर, समयबद्ध न्याय, महिला एवं बाल संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया।