अटेर: अटेर के खिपोना गांव में आयुष्मान आरोग्य केंद्र पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया
Ater, Bhind | Sep 27, 2025 अटेर के खिपोना गांव में आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र पर आज शनिवार के रोज शाम 4 बजे स्वस्थय नारी सशक्त परिवार के तहत निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सिविल आयोजित किया गया जिसमें कई महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें कई महिलाओं का ब्लड कम था तो किसी को कोई और समस्या थी डॉक्टर ने महिलाओं को निशुल्क दवाइयों का वितरण करने के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी