कोलायत: कोलायत के सात खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन, खिलाड़ियों को कोलायत से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
कोलायत की धरती से एक बार फिर प्रतिभाओं ने इतिहास रचने की ओर कदम बढ़ा दिए है। कपिल मुनि निशुल्क स्पोर्ट्स एकेडमी के सात खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। खेल मैदान से लेकर समाज तक हर कोई इन खिलाड़ियों पर गर्व कर रहा है।कोच राजेंद्र सिंह राठौड़ और रामावतार सेन ने बताया कि इस बार कोलायत के सात होनहार खिलाड़ियों का चयन हुआ।