हुज़ूर: संत शिरोमणि रविदास मंदिर के पास हाईटेंशन लाइन में फंसा फाल्कन बाज, तीन घंटे की मशक्कत के बाद बचाया गया
Huzur, Bhopal | Oct 14, 2025 भोपाल के नारियलखेड़ा स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर के पास हाईटेंशन लाइन में एक फाल्कन बाज फंस गया। सूचना मिलते ही आरंभ पथ सोसायटी की सैयद अनम हामिद और टीम मौके पर पहुंची। नगर निगम की हाइड्रोलिक ट्रॉली और वन विभाग की मदद से सबसे पहले लाइन की सप्लाई बंद कराई गई।