नवलगढ़: गोठड़ा पुलिस ने गैंगेस्टर रोहित गोदारा गैंग को फॉलो करने वाले और मारपीट के मामलों में शामिल 7 लोगों को किया गिरफ्तार
झुंझुनूं जिले के गोठड़ा थाना पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग को सोशल मीडिया पर फोलों करने वाले फॉलोवर्स व मारपीट के अन्य मामलों में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विकास उर्फ बाजी मीणा निवासी टोडपुरा, दीपक व	कमल निवासी खिरोड,	दिनेश निवासी पनलावा जिला सीकर, दशरथ सिंह, गिरवर सिंह व भागीरथ सिंह निवासीगण टोंक छिलरी को गिरफ्तार किया है।