बेरला: बेरला पुलिस ने जुआ के बड़े फंड में मारी रेड, भिभौरी से 14 जुआरियों को पकड़ा, 1 लाख से अधिक नगदी और 8 मोटरसाइकिल बरामद
बेमेतरा जिले के बिरला थाना की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जुआ के बड़े फंड में रेड मारी,14जुआरियो को धर दबोचा एक लाख से अधिक नगदी रकम सहित आठ मोटरसाइकिल दो कार बरामद । पुलिस चौकी कंडरका को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ की भिभौरी के हाई स्कूल मैदान के सामने सैकड़ो जुआरियों द्वारा दिनदहाड़े हुआ खेला जा रहा है।पुलिस ने रेड कार्यवाही की और 14जुआरियों को पकड़ा।