पोड़ैयाहाट: परगोडीह से फोन पर ठगी करने के आरोप में 4 गिरफ्तार, डेवडांड थाने में 6 पर प्राथमिकी दर्ज, ₹45000 का सामान बरामद
फोन पर ठगी करने के आरोप में गुरुवार को परगोडीह से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डेवडांड थाना में इसे लेकर 6 पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड संख्या 3/26 दर्ज की गई है ।45000 एनगद के साथ 6 सिम एवं4 मोबाइल,क्रेडिट कार्ड ,चेक बुक, एटीम आदि बरामद किए गए हैं ।गिरफ्तार युवकों में दो दुमका जिले के रामगढ़ थाना के भी हैं।