ठाकुरद्वारा: कमलापुरी रोड पर दूध लेने जा रही महिला को बाइक सवार किशोर ने मारी टक्कर, महिला की हुई मौत
कमलापुरी रोड पर दूध लेने के लिए पैदल जा रही महिला को एक किशोर ने बाइक से मार टक्कर दी। दुर्घटना में महिला की मौत हो गई। नगर के मोहल्ला पुरानी घास मंडी रोड वार्ड पांच निवासी फैक्ट्री कर्मी जोगेंद्र कुमार चौहान की पत्नी माया देवी (55) रोजाना की तरह दूध लेने के लिए पैदल मोहल्ला लाल बाग जा रही थी।