केसरिया: केसरिया क्षेत्र में शुक्रवार रात से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है
केसरिया क्षेत्र में शुक्रवार की रात से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज हवा के साथ हुई बारिश से खेतों में लगे धान व मक्का की फसल को भारी नुकसान हुआ है। वहीं कई स्थानों पर पेड़ गिरने से सड़क मार्ग थोडी देर के लिए अवरुद्ध हो गया। बिजली व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। भारी वर्षा के चलते कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई