पाकुड़: टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले के 200 मरीजों को पदाधिकारियों ने लिया गोद #hiranpur #tv #pakur
Pakaur, Pakur | Oct 16, 2025 उपायुक्त मनीष कुमार के आह्वान पर गुरूवार को जिले के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा “टीबी मुक्त भारत अभियान” के तहत जिले के 200 इलाजरत टीबी मरीजों को छह माह तक गोद लिया गया तथा उन्हें पोषण कीट का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. के. के. सिंह द्वारा किया गया।