सेवढ़ा: दतिया कलेक्टर बानखेडे ने इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण दिए निर्देश
Seondha, Datia | Nov 7, 2025 इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र का आज शुक्रवार 3 बजे दतिया कलेक्टर स्वप्रिल बानखेडे ने ओचिक निरीक्षण किया अस्पताल पहुंचे का सबसे पहले प्रसूता वाटिका निरीक्षण कर साफ सफाई एवं पलंग पर चद्दर नहीं होने पर वार्ड प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा कि इसी तरह होती है व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए एवं कुपोषित भारती वार्ड में पहुंचकर महिलाओं से खाने पीने के बारे मेंविस्तार