रीठी: थाना रीठी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गुंडा बदमाश और उसका साथी गिरफ्तार, जेल भेजा गया
Rithi, Katni | Oct 24, 2025 प्रार्थी बैजू रैकवार पिता चिट्टू रैकवार निवासी ग्राम खाम्ह की रिपोर्ट पर थाना रीठी में अपराध क्रमांक 408/25 धारा 296, 119(1), 351(3), 3(5) बना के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था विवेचना के दौरान यह पाया गया कि ग्राम खाम्ह में रहने वाला गुंडा बदमाश शिवकुमार पिता कल्लू पटेल अपने साथी शिवदास पटेल के साथ मिलकर गुंडागर्दी कर रहा था