मधुपुर: एचडीएफसी बैंक लूट मामले की जांच करने मधुपुर पहुंचे एसपी, पुलिस ने लावारिस बाइक बरामद की
मधुपुर में सोमवार को दिनदहाड़े हुई एचडीएफसी बैंक लूट की घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए देवघर एसपी सौरव कुमार मधुपुर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने बैंक कर्मियों से विस्तृत पूछताछ की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।