नौबतपुर: थाना क्षेत्र के तराढी गांव में छापेमारी, अवैध हथियार और कारतूस के साथ दो लोग गिरफ्तार
पीपलवां पुलिस ने थाना क्षेत्र के तराढी गांव से गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर एक देशी राइफल एक देशी कट्टा और सात कारतूस के साथ पिता पुत्र को कोगिरफ्तार किया। छापेमारी का नेतृत्व पटना पश्चिमी सिटी एस पी भानु प्रताप सिंह ने किया