शिवपुरी नगर: सिद्धेश्वर मेला भुगतान विवाद में बंद, गेट पर ताला जड़ा, विदेशी मेहमान भी रोके गए, ठेकेदार पर ठगी का आरोप
शिवपुरी के सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड में चल रहे दीपावली मेले में रविवार को हंगामे की स्थिति बन गई। मेले के मुख्य प्रवेश द्वार पर अचानक ताला डाल दिए जाने से मेले में घूमने आए सैकड़ों लोग बाहर ही फंस गए। इस दौरान गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड और लोगों के बीच कहासुनी हो गई। स्थिति तब और शर्मनाक हो गई जब मेले में घूमने आए विदेशी मेहमानों को भी अंदर नहीं जाने दिया।